भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के द्वारा वाराणसी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पोस्टर दहन कर इस बात का आक्रोश जताया गया कि राहुल गांधी ने देश के बाहर जाकर अपने देश को बेइज्जत करने वाला कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संयोजक अखिलेश मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर जर्जिस यूनिवर्सिटी में व्याख्यान दिया कि वह अपनी सरकार बनने पर देश में लागू आरक्षण की समीक्षा करेंगे और आवश्यकता अनुसार इसको खत्म करने का कार्य करेंगे।
ऐसे में इस गिरी हुई मानसिकता के व्यक्ति की निंदा करते हुए पुतला दहन किया गया है। कांग्रेस का शुरू से इतिहास रहा है कि वह विदेश में जाकर अपने देश की बेइज्जती करने का कार्य करती रहती है, इसी परंपरा को राहुल गांधी ने बढ़ते हुए विदेश में जाकर फिर विवादित बयान दिया है। भारतीय जनता पार्टी उनके इस बयान की घोर निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग करती है।