सड़क किनारे अतिक्रमण पर कमिश्नरेट पुलिस सख्त हो गई है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मैदागिन से गोदौलिया तक अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को सड़क से हटवाया। वहीं हिदायत दी गई कि यदि वाहन चालकों का रवैया नहीं बदला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने मैदागिन से चौक, गोदौलिया होते हुए गिरजाघर दशाश्वमेध घाट तक अभियान चलाया।
इस दौरान जो भी वाहन सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े पाए गए, उन्हें तत्काल हटवाया गया। आटो-टोटो और पैडल रिक्शा चालकों को भी हटवाया गया। पुलिस ने हिदायत दी कि नियमों का पालन करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि मैदागिन से गोदौलिया तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। सड़कों पर खड़े जाम का कारण बन रहे वाहनों को हटवाया गया।
उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान चौकी प्रभारी देवनाथपुरा विशाल विक्रम सिंह, दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय, देवेंद्र यादव, चंद्रशेखर कुशवाहा और अनुज कुमार हमराहियों के साथ मौजूद रहे।