बीएचयू परिसर में पंच संकल्प समिति काशी दक्षिण भाग द्वारा हुई संगोष्ठी

पंच संकल्प समिति, काशी दक्षिण भाग की ओर से बीएचयू परिसर स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के समता भवन में नागरिक कर्तव्य बोध एवं निर्वहन विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, काशी प्रांत के प्रान्त प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि एक दायित्ववान और संवेदनशील नागरिक ही सर्वोच्च राष्ट्र के प्रति चिंतन करता है। 

राष्ट्र में यदि बदलाव लाना है तो सभी नागरिकों के सकारात्मक प्रयासों से ही यह कार्य संभव हो सकता है। जिस समाज जिस देश में हमको रहना है उसे हमें ही सुंदर बनाकर रखना होगा।  उन्होंने कहा कि सभ्य राष्ट्र के नागरिकों के लिए नियम कानून का पालन आवश्यक है। संगोष्ठी में भारत अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. सदाशिव द्विवेदी ने कहा कि भारत में उत्पन्न सभी विषयों का एकमात्र उद्देश्य था लोक का नियमन। यदि कर्तव्य बोध से कोई हटता है तो उसकी रक्षा के लिए समय-समय पर शास्त्र की रचना की गई। गोष्ठी में निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद प्रभा सिंह ने भी विचार रखा। संचालन सुनील कुमार द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्णमोहन ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post