अवलेशपुर में गोली चलने से फैली सनसनी, मौके से खोखा बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी में हाईवे के चौराहे पर बुलेट सवार हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने आधी रात फायरिंग कर दहशत फैलाई। फायरिंग के साथ चौराहे पर हड़कंप मच गया और दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने असलहाबंद हिस्ट्रीशीटर को लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। इसके बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सबसे पहले डायल-112 मौके पर पहुंची, इसके बाद घटनास्थल पर वरूणा जोन के ADCP सरवणन टी., रोहनिया एसीपी और रोहनिया समेत चितईपुर थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया, सीसी कैमरों के सहारे पुलिस ने आरोपी को चिह्नित किया।

बुधवार को देर रात रोहनिया के अमरा चौराहे पर बुलेट सवार हिस्ट्रीशीटर बेटावर निवासी गोलू यादव हाथ में तमंचा लेकर पहुंचा। सबसे पहले 9 बजे वह बीयर की दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन दिनेश यादव समेत एक अन्य ग्राहक से उलझ गया। दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई, अन्य ग्राहकों ने मामला शांत कराकर उसे बाहर भेजा।
वह किसी तरह बीयर लेकर आगे बढ़ा और पास में ही अमन राजभर की दुकान पर पहुंचा और सिगरेट की मांग की। सिगरेट लेने के बाद वह जाने लगा तो अमन ने सिगरेट का पैसा मांगा। कुछ देर इंतजार के बाद युवक बिना पैसा दिए जाने लगा तो अमन ने दोबारा टोका।
इस पर युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी। लगभग 25 से तीन मिनट बाद बुलेट पर एक अन्य युवक के साथ पहुंचा और दुकान के अंदर बैठे अमन पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही अमन सुरक्षित स्थान पर छिपने के लिए भागा। इस पर दोबारा फायरिंग की लेकिन गोली मिस गई। इस बाद भागते समय फिर गोली चलाई।



फायरिंग के बाद अफसरों ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

अमरा चौराहा के पास तब तक अमन के परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, तो उस पर दबाव बनाया। कुछ लोगों ने उस पर हाथ भी छोड़ दिया। इस पर वह अपना चप्पल छोड़कर बाइक लेकर भाग निकला।
सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार पर दो राउंड फायरिंग की सूचना पाकर एडीसीपी क्राइम सरवणन टीम, रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीकैमरे की जांच की और फुटेज निकालकर आरोपी की पहचान की। एडीसीपी सरवणन टी. ने बतााया कि मामले के आरोपी बेटावर निवासी गोलू यादव की तलाश की जा रही है।
अमन राजभर की मां इंद्रावती देवी ने पुलिस अधिकारयों से गुहार लगाई कि चाय-पान की दुकान चलाना भी मुश्किल हो गया है। इस तरह मनबढ़ आएंगे और पैसा की जगह गोली मारेंगे तो फिर हम लोग कहां जाएंगे...आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और उसका एनकाउंटर होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post