बीएचयू लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक के खिलाफ छात्रों ने दिया धरना, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक रत्न शंकर मिश्रा के खिलाफ कुलपति आवास पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया।छात्रों ने बताया कि रत्न शंकर मिश्रा कला संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर है जो की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कई मामले में भ्रष्टाचार में लिप्त है । इनके ऊपर पहले से ही 4 करोड़ के घोटाले का आरोप है और छात्रावास में छात्रों को प्रताड़ित करने का आरोप हैं। 

यदि कोई छात्र आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसका कमरा आवंटन निरस्त कर दिया जाता है । छात्र शिवांश सिंह जो की लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास का अंतर्वासी है जिसको बिना कोई सूचना दिए कमरा आवंटन निरस्त कर दिया गया और कमरे में रखें सभी सामान को निकाल कर फेंक दिया गया। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

मौके पर डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने पुनः कमरा आवंटन करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा यदि मांगें पूरी नहीं की जाती है तो छात्र एक बड़े आदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में शिवांश, करन, श्रीयांशु, श्रेयांश, सूरज, आदित्य, शशांक आदि शामिल थे।





Post a Comment

Previous Post Next Post