शहर में लग रहे भीषण जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है बेतरतीब खड़ी गाड़ियों और अतिक्रमण के चलते सकरे रास्तों पर आवागमन मुश्किल हो जाता है ऐसे में देखते देखते पूरा शहर जाम की चपेट में आ जाता है ।
इन समस्याओं को देखते हुए और यातायात नियमों का पालन करने हेतु चौक थाने के पास अभियान चलाया गया और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिठाकर चलने वालो को चिन्हित किया गया और उन्हें रोक कर यातायात नियमों के पालन हेतु जानकारी दी गई। अभियान में चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी दालमंडी कुमार गौरव सिंह शामिल थे जिन्होंने काफी संख्या में दो पहिया वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की अन्यथा कार्यवाही किए जाने की बात कही।