बीएचयू स्थित हनुमान मंदिर मे एक मुस्लिम युवक ने पूजा–पाठ कर हिंदू धर्म मे किया धर्मांतरण

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हनुमान मंदिर में लंका स्थित दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने पूजा-पाठ करके मुस्लिम से हिन्दू धर्म धारण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमने सार्वजनिक रूप से पूजा पाठ अपने बीएचयू में पढ़ने वाले दोस्तों के साथ किया। उसने कहा आज से हमने महमूद आलम से अपना नाम गुड्डू रख लिया हैं।

युवक के बीएचयू में पूजा पाठ करने के बाद विश्वविद्यालय कैंपस में प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम अलर्ट हो गई। उसने जिस मंदिर में पूजा पाठ किया वहां लोगों से भी पूछताछ किया। पूजा करने वाले युवक ने बताया कि वह बीएचयू का छात्र नहीं है और वह 2010 से अपने माता-पिता से अलग होकर वाराणसी में रह रहा है। स्वेच्छा से उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। गुड्डू ने बताया कि धर्म परिवर्तन घर वापसी जैसा है. पिछले 10 वर्षों से सनातन धर्म की तरफ हमारा झुकाव बढ़ता जा रहा था. हमें सनातन धर्म काफी अच्छा लगता है. हम अपनी इच्छा से सनातन धर्म ग्रहण किए हैं. सनातन धर्म ग्रहण करने में किसी का भी दबाव नहीं था. हम पहले से ही शिव चालीसा हनुमान चालीसा सहित अन्य सनातन धर्म मानने वाले लोगों की तरह कार्य कर रहे थे पूजा पाठ भी करते हैं. यह हमारे लिए काफी गौरव की बात है. गुड्डू ने बतायाकि इससे पहले भी धर्म परिवर्तन को लेकर हमने मुख्यमंत्री यहां के पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोगों को अवगत करा दिया था. आज हम कागजी रूप से गुड्डू लाल हो गए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post