स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल शाखा जगतगंज मे दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल शाखा जगतगंज का वार्षिक खेल कूद की दो दिवसीय प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानान्द ने पूज्य स्वामी हरसेवानन्द महराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया तत्पश्चात प्रबन्धक एवं मुख्य अतिथि को बैंच एवं बुके के माध्यम से इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।तदन्तर विद्यालय की प्रधानाचार्या  रचना अग्रवाल द्वारा एक स्वस्थ खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतियोगिता का प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात चार सदनों विवेकानन्द, दयानन्द, रमन व टैगोर सदन के बीच लगभग 34 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका औपचारिक उ‌द्घाटन 'बास्केटबाल प्रतियोगिता से हुआ। जिसमे टैगोर हाउस विजेता रहा। विजेता प्रतियोगियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिनमें बॉलीबाल, कबड्‌डी, बैडमिंटन, खो-खो आदि शामिल है। इसके अलावा दौड, लम्बी कूद, उच्च कूद जैसी एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।इसी कड़ी में विद्यालय के प्रबन्धक  द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें यह बताया गया की खेल द्वारा व्यक्ति का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, सवेगनात्मक विकास, सामाजिक विकास एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है।उक्त अवसर पर निर्णायक मंडल में समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह गढ़वाघाट, डॉ. ए. के चौबे बनपुरवा, जगतगंज प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अग्रवाल, एवं छात्रावास अदिक्षक रि.ले. एम.एस यादव उपस्तिथ रहे। विद्यार्थियों के सहयोग में विद्यालय के शिक्षक एवं शिछकाओ का भी योगदान रहा। उत्साहवर्धन हेतु विद्यार्थि भी उपस्तिथ रहे।इस प्रतियोगिता में इनडोर गेम में 'टैगोर' हाउस एवं आउटडोर गेम में दयानन्द हाउस का वर्चस्व बना रहा।उक्त कार्यक्रम विद्यालय के अध्यापक परविन्द पाल के निरिक्षण में संचालित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रेखा यादव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यापक रोहित मिश्रा द्वारा दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post