यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में दर्ज है कई मुकदमे
वर्ष 2009 में सारनाथ स्टेशन के समीप से पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
वाराणसी। कई प्रांतों में आपराधिक घटनाओं में लिप्त बाहुबली व निर्विरोध चार बार के बक्सर जिले के चौसा ब्लॉक प्रमुख व वर्तमान पति धनंजय राय उर्फ गुड्डू को बक्सर सेंट्रल जेल से अदालत ने सोमवार को पेश किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पूर्वोत्तर रेलवे) महेंद्र कुमार की अदालत ने वर्ष 2009 में सारनाथ स्टेशन से पुलिस अभिरक्षा में फरार होने के मामले में आरोपित को मुकदमे में पेश होने के लिए वारंट बी पर तलब किया है। अदालत में आरोपित की ओर से अधिवक्ता मनीष राय, आदित्य राय व दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने वारंट बी पर जेल से तलब करने के लिए आवेदन दिया था। इसी आवेदन पर आरोपित को बक्सर जेल से तलब कर उसका वारंट तामील कराया गया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार कां. अनिरुद्ध यादव व जयप्रकाश 10 दिसंबर 2009 को सेंट्रल जेल से एक कैदी धनंजय राय उर्फ गुड्डू को एक मुकदमे में पेश करने के लिए गाजीपुर कोर्ट ले जा रहे थे। पेशी के बाद वहां से वापस लौटने के दौरान ट्रेन जैसे ही सारनाथ स्टेशन के आउटर पर पहुंचकर थोड़ी धीमी हुई, उसी दौरान शातिर बदमाश धनंजय उर्फ गुड्डू राय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर वहां से भाग निकला। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन फरार बदमाश का कहीं पता नहीं चल पाया। इसी मामले में पिछली कई तिथियों तक आरोपित के फरार रहने पर अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसी मामले में उसे पेश करने के लिए उसके अधिवक्ताओं ने आवेदन देकर बक्सर जेल से वारंट बी पर तलब करने का अनुरोध किया था। अदालत में आरोपित की ओर से उसके अधिवक्ता मनीष राय ने दलील दी कि आरोपित प्रत्येक तिथिवार कोर्ट में पेश होता रहा है, लेकिन पिछले कुछ तिथियों से बक्सर जेल में निरुद्ध रहने के चलते वह अदालत में पेश नहीं हो पाया। जिसके चलते अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। वारंट बी पर तलब होने के बाद उसके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट का तामीला किया गया।