काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ को अन्न-धन की भिक्षा देने वाली स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा मंगला आरती के बाद भक्तों पर धन लुटा रही हैं। माता अन्नपूर्णा के साथ ही मां भूमि देवी, लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन भी हो रहे हैं। भोर में 5 बजे से दर्शन जारी है।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस पर्व पर माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमई दरबार में लाखों की भीड़ उमड़ी.जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वर्णमई माता का दर्शन मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा कराया गया।
चप्पे चप्पे पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन के लोग दर्शनार्थियों को दर्शन कराने में लगे थे पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई जिससे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके मंदिर द्वारा पहुंचकर भक्तों ने पुरानी परंपरा के अनुसार महंत शंकर पूरी जी महाराज से परिवार की सुख समृद्धि धन धान्य के लिए खजाना प्रसाद लिया महंत शंकर पुरी ने बताया की आज के दिन माता के दरबार में पूजन अर्चन कर इस लावा और सिक्के को लेने से परिवार अन्न धन से परिपूर्ण रहता है परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है यह सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है जिसका निर्वहन मंदिर प्रशासन कर रहा है वहीं मंदिर में उपस्थित भक्तों ने भी मां के दरबार का गुणगान किया।
आपको बता दे कि स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों पर चांदी और नवरत्नों का खजाना भी लुटा रही हैं। सिक्के और धान के लावे के साथ ही श्रद्धालुओं को पहली बार चांदी, पीतल और तांबे के सिक्के प्रसाद स्वरूप दिए जा रहे हैं। आज धनतेरस से लेकर अन्नकूट तक मां अन्नपूर्णा के दर्शन होंगे।
वही अवसर पर मां को नवीन वस्त्र आभूषण धारण करते हुए उनका अलौकिक श्रृंगार किया गया मंगला आरती के पश्चात मंदिर का कपाट खुला तो पूरा परिक्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा। कतारबद्ध भक्तों ने मां के अलौकिक स्वरूप का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की और खजाने का प्रसाद प्राप्त कर खुद को धन्य माना ।