बीएचयू आयुर्वेद संकाय में हुआ धनवंतरी पूजन एवं शिष्य उपनयन संस्कार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में धनवंतरी पूजन एवं शिष्य उपनयन संस्कार के साथ नौवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संकाय प्रमुख प्रोफेसर प्रदीप कुमार गोस्वामी ने धनवंतरी भवन में स्थित भगवान धन्वंतरि का विधिपूर्वक पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सत्य नारायण शंखवार सहित संकाय के सभी प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

धनवंतरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वांगचुक दोरजी नेगी, कुलपति केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान, सारनाथ, और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनोरंजन साहू (पूर्व संकाय प्रमुख, आयुर्वेद, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे। संकाय प्रमुख प्रोफेसर प्रदीप कुमार गोस्वामी ने सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ नव प्रवेशित सभी छात्रों का उपनयन संस्कार कर दीक्षित किया।

इस अवसर पर संज्ञाहरण विभाग द्वारा संकलित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। प्रमुख वक्ता प्रोफेसर मनोरंजन साहू ने आयुर्वेद के सिद्धांतों के रोगियों के हित में उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया और इसके लिए शोध एवं प्रयोग की आवश्यकता बताई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर नेगी ने बौद्ध एवं सनातन धर्म की परंपराओं की तुलना करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में बुद्धत्व बीज रूप में है, जिसे प्रकट करना आवश्यक है। 

इस आयोजन के संयोजक प्रो. चंद्रशेखर पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक किया, जिससे कार्यक्रम की हर गतिविधि व्यवस्थित और सुसंगठित रही। इस समारोह ने आयुर्वेद के क्षेत्र में नए शोधकर्ताओं और छात्रों को प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान और उसके आधुनिक अनुप्रयोग को समझने की प्रेरणा दी।

समारोह में पूर्व संकाय प्रमुख आयुर्वेद प्रोफेसर चंद्रभूषण झा, प्रोफेसर बृज कुमार द्विवेदी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, संकाय के प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post