नगर में दीपावली धनतेरस पर्व मनाने के लिए मिठाई की दुकान सज गई हैं हर तरफ नई-नई रेंज के नई पैकिंग के साथ मिठाई उपलब्ध हो गए हैं जिसमें खोवा और मेवा का मिष्ठान लोगों को आकर्षण के केंद्र बने हैं दुकानों पर तरह-तरह के मिष्ठान लोगों को खूब लुभा रहे हैं ।
दुकानदारों ने बताया कि समय के हिसाब से अब मेवे की मिठाइयां ज्यादा लोगों को भा रही है जो की कई डिजाइनों में अनेकों मिष्ठान के साथ उपलब्ध है जो नई-नई पैकिंग में सजाए गए हैं । मेरे से निर्मित मिठाइयां स्वाद में भी बेहतरीन है और किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाती है लोग खूब पसंद से इस वर्ष मीठे की खरीददारी कर रहे है।
Tags
Trending