बसंत पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली पर्व के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कक्षा अध्यापको के निर्देशन में तरह-तरह की रंगोली की संरचना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लाल जी यादव निर्देशिका करुणा यादव प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे और समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत मनमोहक रंगोली बनाई गयी जिसका सभी ने अवलोकन किया और विद्यार्थियों के कला कौशल की सराहना की।