श्री हाटकेश्वर महादेव एवं मां दुर्गा पूजनोत्सव हड़हा का वार्षिक पूजनोत्सव एव भव्य भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूल पत्तियों एव विद्युत झालरों से सजाया गया नव देवी की झांकी सजा कर जय जय कार के बीच माता की व बाबा हाटकेश्वर महादेव का श्रृंगार संपन्न हुआ।
सुबह से ही देर रात तक भंडारे का प्रसाद लोगो ने ग्रहण किया। आयोजको ने बताया की प्रति वर्ष दुर्गा पूजनोत्सव होता है, जिसके विसर्जन के बाद यह भंडारा और श्रृंगार किया जाता है। पूरे क्षेत्रीय लोगो का इस कार्यक्रम में सहयोग रहता है।
लोग अपने परिवार और देश प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए यह आयोजन करते है, जिससे मां की कृपा बनी रहे। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रजनी कांत मिश्रा,मनोज यादव, लाल जी यादव,पूर्व पार्षद किरन यादव,मुरली जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।