वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर दशाश्वमेध प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज द्वारा जाम को देखते हुए दशाश्वमेध से गिरजाघर गोदौलीया आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान कुछ टोटो और आटो को सीज किया गया इस दौरान एक आटो पाण्डेय पुर क्षेत्र में चलने वाला किसी का बारकोड चुरा कर गोदौलिया क्षेत्र में चला रहा था।
प्रावधान को देखते हुए आटो को सीज किया गया यह अभियान पूरे शहर में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चलता रहेगा जो भी टोटो लापरवाही कर सड़क जाम करते है या क्षेत्र बदल कर गाडियां चलाते है। उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Trending