IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान मारपीट करने वाले छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। 11 महीने बाद स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर BHU प्रशासन ने यह कार्रवाई की। 8 छात्रों को 1 महीने और 4 को 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया। दरअसल, कैंपस में गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हुआ था। इसी दौरान 2 छात्र संगठन आपस में भिड़ गए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को निलंबित करते हुए हॉस्टल, लाइब्रेरी और HRA की सुविधा से भी बेदखल कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों की काउंसिलिंग का भी आदेश दिया है।
वही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों के निलंबन का मामला बढ़ता जा रहा हैं। निलंबित छात्रों ने इसका विरोध किया। गुरुवार को NSUI महानगर के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजने के लिए प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय पहुंचे।
लेकिन, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। छात्रों के समूह को रोके जाने के बाद काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में बहस चली। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन वहीं फाड़ दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई।