चार मंजिला मकान से गिरी ईट, हादसे में वृद्ध की हुई मौत

भेलूपुर थाना अंतर्गत शुकुलपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चार मंजिला मकान के छत से ईट गिर पड़ा। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। आरोप है कि शुकुलपुरा कबीरनगर खोजवा में हॉस्टल के कुछ शरारती लड़कों द्वारा तेरहवीं में आएं एक बुजुर्ग के सिर पर छत से इट गिराकर बुजुर्ग की जान ले ली। 

वही स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले में एक महिला के तेरही का कार्यक्रम चल रहा था सब कुछ सामान्य था लगभग 150 लोग आकर तेरहि का प्रसाद भी ग्रहण कर चुके थे तभी बालाजी ब्वॉयज हॉस्टल के छज्जे से एक इट जो सीधा आकर कन्हैया नामक व्यक्ति जो बाबतपुर के निवासी है के सिर पर गिरा जिससे कन्हैया बुरी तरह से घायल हो गए और कुछ देर में उनकी दर्दनाक मौत हो गई । वही कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बालाजी ब्वॉयज हॉस्टल के तीन लड़कों द्वारा जानबूझ कर ऊपर से पत्थर गिराया गया था जिससे कन्हैया की मृत्यु हो गई वही बालाजी ब्वॉयज हॉस्टल के मालिक और तीनों लड़कों को पुलिस पकड़ कर थाने ले जाकर पूछ तांछ कर रही है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post