ऑनलाइन खरीदारी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध, निकाली पदयात्रा

वाराणसी में ऑनलाइन खरीदारी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि ऑनलाइन खरीद कर उद्योगपति को पैसा देने से बेहतर है कि पड़ोस के दुकानदार से सामान लें और आपसी सद्भाव बढ़ाएं। कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर हाथ में लेकर सभी को जागरूक किया।

प्रदेश सचिव मुरली जायसवाल ने कहा कि हम सभी व्यापार मंडल सपा के पदाधिकारी पूरे उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन खरीदारी का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर हमने वाराणसी में पदयात्रा निकाली है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी करने की वजह से पूरे पूर्वांचल के खुदरा व्यापार पर बुरा असर पडा है।  उन्होंने कहा की पदयात्रा के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post