थाना चितईपुर अंतर्गत मनोरथ पुरी कॉलोनी लेन नंबर 10 निवासी 17 वर्षीय निशांत नाम के किशोर ने आत्महत्या कर ली । वही निशांत के पिता जगदेव जो बीएचयू में कार्यरत हैं ।
मालूम होने पर तुरंत मनोरथ पूरी लेन नंबर 10 में अपने घर पर आए और युवक को तुरंत ही पड़ोसियों की सहायता से नीचे उतारा और BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल ले गए जहां युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया बता दे कि युवक के पिता BHU IMS के डायरेक्टर के ड्राइवर है।
Tags
Trending