उत्तराखंड में खाली हुई सीटों पर उपचुनाव चलते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पिथौरागढ़ पहुंचे थे। उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने हेलीकॉप्टर की रालम गांव के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग किया। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार भी फंसे हुए थे।
गाँव का जिला मुख्यालय 200 किलोमीटर दूर था और बेहद दुर्गम रास्ता होने के चलते रेस्क्यू टीम को वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर तीन लोग थे, वह सुरक्षित थे। सैटेलाइट फोन से बातचीत हो रही थी। 16 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह उन्हें रेस्क्यू किया गया।
Tags
Trending