नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 पदक हासिल किये, इसमें 8 स्वर्ण पदक शामिल है। टीम की उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने टीम में शामिल बच्चों व कोच को सम्मानित करते हुए उनकी सफलता के लिए बधाई दी। वाराणसी जनपद में प्रथम काशी कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप का अयोजित कृष्णा मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल चुरामणिपुर मुरैला में 20 अक्टूबर 2024 को अयोजित विभिन्न 8 जनपदों से लगभाग 250 बच्चों ने भाग लिया गया l
प्रतियोगिता में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने किलो भार वर्ग में कुल 23 पदक प्राप्त किये। इसमें 8 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक, 6 कांस्य पदक शामिल है। नवनीत कुँवर पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में प्रीथा पांडे, शानवी, आराध्या राय, वैष्णवी राय, आंचल पटेल, संस्कृति वर्मा, अनिकेत सिंह, अनुज यादव, स्वर्ण पदक प्राप्त किए। आस्वी चौहान, आस्था पांडे, अस्मिता सिंह, अनुष्का दीक्षित, रितिका पटेल, शिवांग कुमार, पार्थ तिवारी, यतेंद्र आर्यन, निखिल कुमार , को रजत पदक प्राप्त हुए। तृषा राय, वर्तिका सिंह, शिल्पा यादव, ख़ुशी यादव, साहित्य राय, नितिन कुमार, को कांस्य पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में असिस्टेंट कोच के रूप में नितिन कुमार एव संस्कृति वर्मा और ऑफिशियल के रूप में नित्यम सिंह और प्रियांशु गिरी को सम्मानित किया गया।
टीम की सफलता पर विद्यालय प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, और समन्वयक ए. के. वर्मा. एवं टी एस के एफ आई के अध्यक्ष रेंसिन अमित गुप्ता ने बच्चों एवं विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक जयपाल कुमार सोनकर का सम्मान करते हुए सभी बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।