वाराणसी के भेलूपुर स्थित दुर्गा कुंड के पीछे मलिन बस्ती में रहने वाले दर्जनों परिवारों ने मलिन बस्ती के सदस्य एस एन सिंह व मलिन बस्ती के परिवार के द्वारा प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि इस मलिन बस्ती में सन् 1959 से बड़ी संख्या में परिवार रहता चला आ रहा है.
आज मलिन बस्ती मे सैकड़ो परिवार रहकर सफाई आदि करके अपने परिवार का जीविकापार्जन करते हैं. नगर निगम वाराणसी के सार्वजानिक भूमि राजा अमेठी डॉक्टर संजय सिंह के पिता स्वर्गीय रणजय सिंह सन् 1958 में नगर निगम वाराणसी को नियमानुसार दान दिए थे उक्त भूमि दान दी गई वह किस स्थिति में थी और 136 एकड़ जमीन समतल थी यह सार्वजनिक जमीन का उपयोग धर्मार्थ कार्य पंचकोशी यात्रा पर जाने वाले भक्त करते थे सन् 1959 से सफाई कर्मचारियों के पूर्वज रहने लगे लेकिन अब डॉक्टर संजय सिंह द्वारा दान में दी गई जमीन को पुनः वापस लेने का प्रयास किया जिसे राजस्व विभाग द्वारा शासन के आदेश से स्थगित कर दिया गया.