काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार की शाम स्पर्श दर्शन के दौरान भक्तों के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण एक महिला और एक पुरुष गर्भगृह के अरघे में गिर पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि स्पर्श दर्शन के लिए भक्तों में होड़ मची हुई थी।
महिला को गिरते देख वहां मौजूद अन्य भक्तों ने तत्परता से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। वहीं, पुरुष किसी तरह खुद को संभालते हुए अरघे से बाहर निकलने में सफल रहा। घटना के दौरान वहां मौजूद एक मंदिर कर्मचारी भी गिरते-गिरते बचा। वह बार-बार भक्तों को धक्का देकर गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन माहौल इतनी तेजी से बदल गया कि वह भी कई बार गिरने की स्थिति में आया। भक्तों का कहना है कि स्पर्श दर्शन के दौरान ऐसी धक्का-मुक्की से न केवल उनके लिए खतरा बढ़ता है, बल्कि इससे मंदिर की गरिमा भी प्रभावित होती है।