स्वामीनारायण मंदिर में देव विग्रहो की सजी झांकी, भक्तों ने किया दर्शन

मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में देव विग्रहो की श्रृंगारिक झांकी के दर्शन और खजाना प्रसाद पाने को उमड़े हजारों भक्तों की आतुरता देखते ही बन रही थी प्रभु मूरत निहारते श्रद्धालु पावन प्रांगण में खजाना प्रसाद संग आशीर्वाद पाकर कृत्य-कृत्य हो गए धनतेरस पर मंगलवार को महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के सानिध्य में भगवान श्री स्वामीनारायण. श्री लक्ष्मी-नारायण श्री शिव-पार्वती, हनुमान जी एवं गणेश जी के विग्रहो का पंचामृत स्नान कराकर उन्हें नूतन वस्त्रों व आभूषणों से अलंकृत किया गया। 

साथ ही सुगंधित पुष्पों से सजाकर नैवेद्य चढ़ाया गया तत्पश्चात दिव्य आरती हुई प्रभु के दर्शन पाकर सभी भक्त भाव विभोर हो उठे इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय स्वामीनारायण के उद्‌घोष से गूंज उठा वही स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी का कहना है कि यहां पर दर्शन करने की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सिर्फ आज के दिन धनतेरस के उत्सव पर माता लक्ष्मी की चरण दर्शन करने का सौभाग्य हम लोग प्राप्त करते हैं और यहां के लोग यह मानते हैं कि आज के दर्शन से उनका पूरा वर्ष अच्छे से फलते-फूलने के साथ धनो-धान से भरा रहता है यहां का वितरित खजाना उनके लिए बहुत ही खास होता है। 

वही गुजरात से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं सहित स्थानीय आस्थावानो ने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए धन ऐशवर्य. यश और कीर्ति की कामना के साथ  अंजुरी व आंचल में खजाना प्रसाद सहेजा महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने अपने हाथों से सभी भक्तों के बीच खजाने का वितरण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी प्रेम स्वरूप दास. परेश भगत. पुजारी घनश्याम मेहता, भावेश भगत. दिनेश पाटीदार. कंचन भगत . भावना भगत. वासु भगत. गुजरात से आए सैकड़ो श्रद्धालु एवं स्थानीय भक्त शामिल थे






Post a Comment

Previous Post Next Post