स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल बनपुरवा के वार्षिक खेलकूद समारोह में प्रतिभागी टीमों द्वारा किया जा रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां का वार्षिक खेलकूद समारोह मे विद्यालय की अर्न्तसदनीय व अन्तरशाखीय खेल में चारो सदन विवेकानन्द, टैगोर, दयानन्द और रमन के प्रतिभागी टीमों ने अपने-अपने खेल का आकर्षक प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं अपितु मानसिक स्वास्थ्य का प्रमुख स्रोत है।

वार्षिक खेलकूद विद्यालयों के सर्वांगीण प्रोत्साहित करता है। यह प्रतियोगिता उन्हें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने, अपतुि अनुशासन, टीम वर्क और आत्म विश्वास जैस गुणों का भी निर्माण करती है।

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उ‌द्घाटन के अवसर पर मैं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामना देता हूँ।उक्त अवसर पर स्वागरत भाषण बनपुरवां प्रधानाचार्य डा. ए.के. चौबे, संचालन मिर्जा विलायत तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक एम.एस. यादव ने दिया।

उक्त अवसर पर खेल प्रशिक्षक दिनेश कुमार, विनोद कुमार, नीरज यादव, अनुराग मिश्रा, फूल कुमारी, हवलदार, नदीन, असगर, अमित कुमार, दशरथ लाल सहित सभी शिक्षक, अभिभावकों तथा छात्रा-छात्राओं की भूमिका प्रशंसनीय रही।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post