कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथिनुसार अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव का विधिवत भव्य श्रृंगार किया गया। बाबा को स्नानादि कराकर, पुष्पहार से सुसज्जित कर भोग समर्पित किया गया।
प्रथमेश श्री गणेश जी के पूजन के साथ अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ।नवग्रह पूजन, जगतजननी जगदंबा माता काली व अष्ट भैरव का विधिवत पूजा किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा श्री लाट भैरव के विग्रह के सम्मुख पांच यजमानों द्वारा यज्ञकुंड में आहुतियां दी गईं। शुभ मुहूर्त में आचार्य रविन्द्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में अष्टमी पूजन संपन्न कराया गया। देर रात्रि आरती उतारी गयीं। प्रसाद वितरण किया गया।मंदिर प्रबंध की ओर से रोहित जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, पुजारी संजय पांडेय, बच्चे लाल बिंद, शिवम अग्रहरि आदि उपस्थित रहें।