वाराणसी में एक नेपाली युवक ने 5 लोगों पर हमला कर दिया। युवक के हाथ में धारदार फरसा था। हमले में 4-5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। लेकिन, सभी घायल एक ही समुदाय से जुड़े होने की वजह से करीब 200 लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।
इसके बाद डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत 4 थानों के फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामला रवड़ी तालाब इलाके का है।
भेलूपुर इलाके के रेवड़ी तालाब के पास रहने वाले युवकों से नेपाली प्रकाश मांझी का किसी बात पर विवाद हो गया। इससे पहले भी उन युवकों ने प्रकाश पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बाइक से प्रकाश मांझी फरसा लेकर मोहल्ले में पहुंचा। सड़क किनारे खड़े युवकों को ललकारते हुए फरसे से हमला कर दिया।
प्रकाश मांझी को हमलावर देखकर युवकों में अफरा-तफरी मच गई। वे लोग उससे बचने के लिए भागने लगे। इस बीच, 2 युवक प्रकाश से भिड़ गए। इस दौरान हमले में 5 लोगों को फरसा लगा, जिनमें से 4 युवक लहूलुहान हो गए। आस-पास जुटे लोगों ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन प्रकाश के हाथ में फरसा देखकर दूरी बना ली।
वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायलों को लेकर मोहल्ले वाले भेलूपुर थाने पहुंचे। हालांकि बाद में भेलूपुर पुलिस ने प्रकाश मांझी को हिरासत में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा गया है।