"नवरत्न सम्मान समारोह" हेतु उपमुख्यमंत्री, बृजेश पाठक सहित कई वरिष्ठ जनों को दिया गया आमंत्रण

काशी की अग्रणी सामाजिक संस्था “अग्रसेन युवा मंच-काशी” ने आगामी रविवार 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले "नवरत्न सम्मान समारोह" के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र एवं अन्य को आमंत्रित किया है। मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया कि काशी में यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है। जिसमें काशी के प्रतिष्ठित 9 वर्गों के महानुभावों को उनके समाज के प्रति समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु पूरी टीम तत्परता के साथ समर्पित है।

संस्था के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में जैसे पत्रकार, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, चिकित्सक, व्यापारी एवं उद्योगपति, चार्टर्ड अकॉउंटेंट, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, पुलिस एवं वकील, शैक्षणिक संस्थानों को सम्मानित किया जायेगा। काशी की धरोहर, सामाजिक विकास और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्तियों को यह सम्मान समर्पित किया जाएगा। "नवरत्न सम्मान समारोह" काशी के इतिहास और संस्कृति को सजीव रखते हुए उन व्यक्तियों का आदर करता है जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य किया है।

नवरत्न सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षामंत्री श्री संदीप सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र का इस कार्यक्रम में स्वागत करना संस्था के लिए एक गर्व का विषय है। अग्रसेन युवा मंच काशी में एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है जो युवाओं के बीच नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को उजागर करना है। अग्रसेन युवा मंच-काशी की यह पहल समाज को प्रगति की दिशा में प्रेरित करने वाली है और यह आयोजन आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post