गंगा सेवा निधि द्वारा आकाशदीप प्रज्वलन की हुई शुरुआत, भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में कार्तिक मास पर्यंत जलते हैं आकाशदीप

1999 कारगिल युद्ध विजय से गंगा सेवा निधि द्वारा अमर शहीदों के पुण्य स्मृति में आकाश दीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रिय रूप दिया था। संस्था द्वारा भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाशदीप जलाया जाता हैं, गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाश दीप का समापन किया जाता है तथा भारत के अमरवीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया जाता है। काशी में सदियों-सदियों से गंगा घाटों पर अपने पूर्वजों की स्मृति में, उनके स्वर्गलोक की यात्रा के मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाश-दीप जलाने की परम्परा रही है। आकाश-दीप से जुड़े कथानकों में ऐसी मान्यता है कि महाभारत युद्ध में प्राण विसर्जित करने वाले वीरों की स्मृतिमें भीष्म ने कार्तिक मास में दीप मालिकाओं से उन्हें संन्तर्पण दिया था।1999 के कारगिल युद्ध ने गंगा सेवा निधि को इस बात के लिए प्रेरित किया कि अतीत से लेकर आज तक के समस्त वीर योद्धाओं की स्मृति में आकाश-दीप जला कर अपनी भावान्जलि दी जाय और इस भाव ने काशी की सदियों पुरानी आकाश-दीप की परम्परा को राष्ट्रवाद से जोड़ दिया है, जो इस वर्ष रजत वर्ष के रूप में मना रहे है।

मान्यता हैं कार्तिक मास के समान कोई मास नहीं, सतयुग के समान कोई युग नही, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगा के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं हैं। और गंगा के घाट पर कार्तिक माह में जलता ये आकाश दीप इस बात का परिचायक है की हमारे शहीदों के प्रति हमारे मन में श्रद्धा की रौशनी कितनी उज्वल है देव-दीपावली महोत्सव पर भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित कर शहीदों को नमन किया जाता है। आकाश दीप कार्यक्रम का प्रारम्भ  दशाश्वमेध घाट पर हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपति वंदना व देश भक्ति गीत से हुआ। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिशेष पं0 सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित कर के किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के सुशान्त मिश्र, अध्यक्ष, सुरजीत सिंह, सचिव,  आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष एवं पं. इन्दूशेखर शर्मा, सहित समस्त सदस्य ने अमर वीरों को नमन करते हुए एवं अतिथि वृंद का स्वागत किया। 

संस्था द्वारा आज देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 136 BN CRPF शहीद विनोद कुमार यादव (CT/GD) गुवाहटी, आसाम में उग्रवादियों द्वारा इनकी बटालियन पर अचानक हमला किया गया, उक्त हमले में उग्रवादियों का सामना करते हुये वीरगति को प्राप्त हुये, 61 BN CRPF शहीद रमेश यादव (CT/GD) पुलवामा, जम्मू काश्मीर में आतंकवादी के लडने के दौरान शहीद हुये। भारतीय थल सेना मे शहीद कर्नल एम एन राय एससी वाईएसएम, 27 जनवरी को त्राल (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवादियों से मुठभेड के दौरान शहिद हुये। लेफ्टिनेन्ट कर्नल जे आर चिट्नीस एसी, मोकोचुंग से जुन्हेबेटो बीच में आतंकवादियों से मुठभेड के दौरान शहिद हुये। आर.पी.एफ में शहिद कृतार्थनाथ दिनंाक 25.07.2006 को डयूटी के दौरान रेल गाडी से रन ओवर हो जाने के कारण इनकी मृत्यु हो गई व शहिद सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव दिनांक 13.03.2012 को डयूटी के दौरान रेल गाडी से रन ओवर हो जाने के कारण इनकी मृत्यु हो गई, 11 बटालियन एन.डी.आर.एफ. के शहीद रवि शर्मा, दिनांक 16.01.2024 को विभागीय कार्य के दौरान दुर्धटना में शहीद हो गये एवं शहीद सोनू यादव दिनांक 07.04.2024 को आर.आर.सी. भोपाल के प्रतिक्रिया दल एन.डी.आर.एफ जहाँ वे शहीद हो गये एवं संस्था के संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र जी के लिए भी आकाशदीप प्रज्ज्वलित किये गये।

वीर शहीदों के साथ ही प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति एवं समाजसेवी स्व0 रतन नवल टाटा को उनके महत्वपूर्ण समाज कार्यो को देखते हुये संस्था द्वारा इस वर्ष सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप के माध्यम से नमन किया जायेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप सें उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में  अशोक तिवारी, मेयर, वाराणसी रहे। संास्कृतिक कार्यक्रम में प्रो0 रेवती साकलकर एवं तबला संगीत प्रीतम मिश्र, हारमोनियम संगीत पंकज मिश्र ने प्रस्तुति देकर शहीदों को नमन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुमान यादव, सुरजीत, आशिष तिवारी,  पंकज अग्रवाल सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पं. इन्दूशेखर शर्मा और अरूण अग्रवाल, उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रकाश संस्था के सचिव सुरजीत कुमार सिंह ने दिया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post