रामनगर डोमरी स्तिथ बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मां की अलौकिक झांकी सजाई गई और साथ ही भक्ति गीतों के साथ माता की बृहद आरती उतारी गई। इस दौरान पूरा विद्यालय प्रांगण मां की जय जयकार से गुजता रहा।
छात्र-छात्राओं को भगवान स्वरूप बनाकर पूजन–अर्चन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मुकुल पांडे और प्रधानाचार्य नीता त्रिपाठी ने नवरात्रि के पर्व के बारे में विस्तार से बताया की कैसे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है।
सभी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।