उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बुधवार को पार्टी ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। करहल सीट से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद को उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। तेज प्रताप यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। यदि वे करहल से जीत हासिल करते हैं, तो यह मुलायम परिवार का आठवां सदस्य होगा जो किसी ना किसी सदन का सदस्य होगा।
सीसामऊ की सीट पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को दी गई है, जो इस समय जेल में हैं। वहीं, मिल्कीपुर की सीट पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है, जो उनके इस्तीफे के कारण खाली हुई है। मझंवा सीट पर पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को मौका मिला है। कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया गया है। फूलपुर की सीट पर मुस्तफा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया है, यह सीट वर्तमान में बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के सांसद बनने के कारण खाली हुई है।