हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में एक दूसरे को जलेबी खिला कर जश्न मनाया। ढोल नगाड़ों की थाप पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर डांस किया।
वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। इसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जो ढोल नगाड़ों के थाप पर डांस कर खुशी मनाने का काम किया।
इसी कड़ी मे शहर दक्षिणी क्षेत्र के नीची बाग भाजपा कार्यालय के समक्ष हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी ढोल नगडे व एक दूसरे को लड्डू को खिलाकर खुशियां मनाएं दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने बताया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगी जिससे देश प्रगति की तरफ बढ़ेगा इस दौरान प्रमुख रूप से नीलकंठ तिवारी विधायक दक्षिणी विधानसभा उपसभापति नरसिंह दास आलोक तिवारी जगदीश त्रिपाठी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।