IIT-BHU गैंगरेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे 13 छात्रों को विश्वविद्यालये प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई घटना के 11 महीने बाद की गई। इसको लेकर के बीएचयू मुख्य द्वार पर विरोध मार्च एवं सभा का आयोजन किया गया। छात्रों का आरोप रहा कि एक तरफ दुष्कर्मियों को जमानत पर रिहा किया जा रहा है, दूसरी तरफ पीड़िता के लिए न्याय मांगने वाले छात्रों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। कैंपस में महिला सुरक्षा के गंभीर प्रश्न उठाने वाले इन छात्रों को BHU प्रशासन ने आदतन अपराधी बताया है।
आज के विरोध सभा में BHU एवं बनारस के अन्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों के छात्र, नागरिक समाज, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और अन्य नेता दल शामिल रहे।इसके अलावा निलंबित छात्रों के समर्थन में समाजवादी महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह, चंदौली के संसद वीरेंद्र सिंह, JNU छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय समेत तमाम लोग लंका गेट पर इकट्ठा हो रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर BHU के बाहर अर्द्ध सैन्य बल तैनात किया गया है।