12वीं ए.आई.टी.डब्लू.पी.एफ नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए खुशी सिंह एवं शुभम यादव ने गोल्ड मेडल जीता

3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक मल्टीपरपज़ हाल, परेड ग्राउंड, देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित 12वीं ए.आई.टी.डब्लू.पी.एफ नेशनल चैंपियनशिप 2024 में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरला, मध्य प्रदेश, नागालैंड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, आसाम, मणिपुर, मिजोरम, बिहार, त्रिपुरा, झारखंड समेत 20 राज्यों के 400 प्लेयर्स ने भाग लिया।विजेता टीम का खिताब हरियाणा और उपविजेता टीम का खिताब नागालैंड ने जीता, तीसरा स्थान राजस्थान ने प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश के लिए सीनियर वर्ग में खुशी सिंह ने गोल्ड मेडल एवं 12 से 14 आयु वर्ग में शुभम यादव ने गोल्ड मेडल जीता। उत्तर प्रदेश ट्रेडिशनल रेस्लिंग एंड पैनक्रेशन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सैयद इमरान हुसैन ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर्स का सेलेक्शन ट्रायल में सफल होने के उपरान्त भारतीय टीम में स्थान पक्का होगा। भारतीय टीम दिसंबर महीने में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेगी, इस अवसर पर ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट ओ.सी.ताम्बोली एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सी.ए.ताम्बोली ने खिलड़ियों को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। 

गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर्स को बधाई देने वालों में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मो.अजहर खान, सरताज अहमद सिद्दीकी, आरिफ खान, मो.सद्दाम खान प्रमुख थे। सिद्धार्थ सिंह राजपूत, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र शर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, संतोष राय, रामलखन शास्त्री (प्रेसिडेंट- मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन- यू.पी), संदीप गुप्ता (डायरेक्टर संदीप स्पोर्ट्स), मनीषा रानी (प्रेसिडेंट-थाईबाक्सिंग एसोसिएशन वाराणसी) जया सिंह (प्रिंसिपल- हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल), सलाउद्दीन अली (एडिटर- 24 न्यूज़), सेराज अहमद (प्रेसिडेंट- इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन), शम्स तबरेज़ (सेक्रेटरी- वाराणसी ओलम्पिक ऐसोसिएशन), मनीष गुप्ता, अज़हर आलम (महामंत्री- बनारस व्यापार मंडल), शाकिर सिद्दीकी (चीफ एडिटर- स्टेट मीडिया न्यूज़), दिनेश कुमार (वरिष्ठ उपाद्ययक्ष-थाईबाक्सिंग ऐसोसिएशन वाराणसी) सहित अन्य लोगों ने प्लेयर्स को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post