काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में 13 छात्रों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। परिसर के विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव आयोजित सभा में पहुंचे। विश्वविद्यालय में आयोजित इस सभा को देखते हुए बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 11 माह पहले की घटना पर अब विश्वविद्यालय के 13 छात्रों पर कार्रवाई की गई। यह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि जब हमने पहले ही बताया कि आईआईटी बीएचयू की घटना में RSS-ABVP के लोगों का हाथ है तो मेरे ऊपर FIR करा दिया गया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जितने लोग भी पढ़ और पढ़ा रहे हैं। उनको सब पता है कि विश्वविद्यालय में गलत फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से नहीं आया हूं, यही काशी की मिट्टी से जुड़ा रहा हूं और हम इस मुद्दे पर छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।वही सपा नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि अंग्रेजों के समय कोई बोलता था तो उसको बोलने नही दिया जाता था वही इस समय हो रहा है। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में लिखा था कि देश के बड़े से बड़े व्यक्ति के खिलाफ आवाज उठाया जा सकता है। सरकार मनमना काम कर रही है।