स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल मैं आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

बनपुरवां गड़वाघाट स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद में टैगोर हाउस का दबदबा रहा जिसमें विद्यालय के चारो अन्तरसदनीय टीमों ने अपने दमखम के प्रदर्शन से न सिर्फ खेलों को रोचक बनाया अपितु विद्यालयी स्तर पर छात्र-छात्राओं में खेलकूद के प्रति जागरूकता एवं समर्पण को भी प्रदर्शित किया।

बता दे कि विद्यालय की अर्न्तसदनीय व अन्तरशाखीय खेल में चारो सदन विवेकानन्द, टैगोर, दयानन्द और रमन के प्रतिभागी टीमों ने अपने-अपने खेल का आकर्षक प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि खेल एवं शारीरिक शिक्षा को प्रत्येक विद्यार्थी का मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार बनाते हुए इसे अनिवार्य बनाना चाहिए ताकि देश को एक समृद्धशाली भविष्य की ओर उन्मुख किया जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन में अगर स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल अपनी उत्सुकता दिखलाता है तो इसके लिए हम अपनी पूरी क्षमता से इसके लिए सहयोग देंगे छात्र जीवन में खेल छात्र के तन से स्वस्थ और मन से प्रसन्न रहने के साधन है तन का स्वास्थ और मन की प्रसन्नता  अध्ययन और मनन की ओर प्रेरित करती है खेल में जीवन ही जागृति और उत्थान है खेल में भाग लेने से व्यक्ति जीवन के संघर्ष और उनमें सफलता की शिक्षा प्राप्त करता है अतः बच्चों को खेल के माध्यम से आत्म बल जागने की जरूरत है। 

इसके पहले भव्य सजे हुए बनपुरवां शाखा के क्रीडांगन में रंगीन गुब्बारे तथा टीमों के उत्साही मार्चपास्ट से झण्डे को सलामी देते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विभिन्न शारीरिक क्षमताओं वाले खेल के प्रदर्शन में खेल एवं संगीत के बीच आकर्षक समन्वय स्थापित करते हुए देखा गया। उक्त अवसर पर गड़वाघाट शाखा के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह, बनपुरवां प्रधानाचार्य डा. ए.के. चौबे, छात्रावास अधीक्षक एम.एस. यादव खेल प्रशिक्षक दिनेश कुमार, विनोद कुमार, आशा यादव अमिता सिंह, सहित सभी शिक्षक, अभिभावकों तथा छात्रा-छात्राओं की भूमिका प्रशंसनीय रही।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post