काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय प्रेक्षागृह सभागार में काशी के कौशल मां भारती के उपासक बनारसी फक्कड़ महामाना के मानस पुत्र देश के प्रख्यात राजनीतक चिंतक एवम छात्र के प्रिय गुरु कौशल मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
जिसमे सभी जन ने नम आंखों से उन के तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दिया गया इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र संकट मोचन के महंत विशंभर नाथ मिश्र अशोक पांडे आर पी पाठक हरेंद्र नाथ राय और सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।