फर्जी अधिवक्ताओं की धर पकड़ के लिए द बनारस बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक टीम का गठन किया गया है।
द सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडे ने बताया कि दोनों बार के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया कि जो फर्जी अधिवक्ता है, वह वादकारियों को बहला फुसला करके पैसे ऐठ करके रफू चक्कर हो जाते हैं। आज जिनके पास बार काउंसिल का कार्ड नहीं है और जो काला कोट पहन करके धन उगाही का कार्य करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।