भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के महासचिव सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा पराड़कर भवन के सभागार में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कम्युनिस्ट पार्टी के लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने कांग्रेस सीताराम येचुरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान में 2 मिनट का मौन भी रखा। 

वहीं मंशा सिंह ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला साथ ही उनके विचारों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीरालाल, सुरेंद्र सिंह, आनंद दीपायन, अरविंद सिंह ,विजय नारायण, महेंद्र प्रताप सिंह, जयशंकर सिंह, अजय मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग भी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post