लोगों को पैसे का लालच देकर धोखाधड़ी करके अग्रीमेंट बनवाकर उनके ट्रैक्टरों को खदान मे लगवाने के मामले मे वांछित अभियुक्तगण अनूप कुमार सिंह व मुन्नालाल थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार हुआ ।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व मे थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण को दयापुर खण्डहरनुमा फैक्ट्री थाना लोहता वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से व उनकी निशानदेही पर कुल 08 अदद ट्रैक्टर, 02 अदद ट्राली, 01 अदद रोटावेटर व 01 अदद बोलेरो को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।