काशी विश्वनाथ मंदिर में अब खुद का बनाया हुआ प्रसाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध होगा। आज विजयदशमी के दिन इस प्रसाद की शुरुआत काशी विश्वनाथ धाम में वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
काशी विश्वनाथ धाम में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद को लेकर कोई भ्रांति न रहे इसलिए शुद्ध शाकाहारी और पूर्ण रूप से हाइजीनिक पैकिंग के साथ इस प्रसाद को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के सभापति और वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि यह एक बेहतरीन शुरुआत है जिससे कि विश्व की कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ का वास्तविक प्रसाद ग्रहण हो सके इसके लिए बाबा विश्वनाथ को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र के अलावा अन्य शुद्ध चीजों से बनाए गए इस प्रसाद को ग्रहण करने से श्रद्धालुओं को इसकी महत्ता का पता चल सकेगा।