काशी के सभी प्रसिद्ध मंदिरों और श्री गंगा आरती के दिव्य दर्शन का अनुभव अब भक्तों के लिए और भी सरल हो गया है। 'VR दर्शन मार्ग' के माध्यम से भक्तगण अब बिना किसी भीड़ के काशी के प्रमुख मंदिरों और आरती का आनंद 360° में ले सकेंगे।
इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्टार्टअप इंडिया' विजन को बढ़ावा देना है। भक्तगण अब श्री बड़ा गणेश मंदिर, श्री काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ (ज्योतिर्लिंग), श्री विशालाक्षी माता मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर, श्री दुर्गा माता मंदिर, श्री श्याम मंदिर और श्री मारकंडेय महादेव मंदिर का वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे।
साथ ही, दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी दिव्य अनुभव लिया जा सकेगा। यह वर्चुअल रियलिटी शो प्रतिदिन नमो घाट पर प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिससे भक्त बिना किसी शोर शराबे के साक्षात गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे।
इस नई तकनीक से न केवल भक्तों को सुविधा मिलेगी, बल्कि काशी के धार्मिक स्थलों की महत्ता और विश्व प्रसिद्धि में भी वृद्धि होगी। यह पहल पर्यटकों के लिए एक सुखद और संतोषप्रद अनुभव प्रदान करेगी।