लंका थाना अंतर्गत ग्राम सभा रमना के बनपुरवा स्थित बैंक के सामने आज विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें भिन्न-भिन्न जिले के करीब 250 पहलवान ने इस दंगल में भाग लिया है स्वर्गीय रामधारी पहलवान की स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ है।
प्रवीण कुमार यादव ने बताया की पूरे भारत से राष्ट्रीय स्तर के और सेना के पहलवान आज के दंगल में भाग ले रहे हैं और यह कार्यक्रम जो हमारा सुबह 12 बजे से शाम 5:00 बजे तक समाप्ति तक चलेगा इसमें लगभग 200 से ढाई सौ पहलवान हिस्सा लिए हैं यह कार्यक्रम रामधारी सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजन किया गया है मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ मुरारी लाल यादव मौजूद रहे डिप्टी एसपी राजेश यादव एमएलसी आशुतोष सिंहापूर्व सांसद रामकिशन बीएचयू से प्रोफेसर और समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे यहां पर जो भी पहलवान जीतेंगे उनको यथोचित पुरस्कार दिया जाएगा।