विगत दिन चौबेपुर थाना अंतर्गत हुए हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को चौबेपुर पुलिस और चोलापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से मुदभेड में गिरफ्तार किया । उक्त मामले में जिस व्यक्ति को चौबेपुर पुलिस ने हत्या का आरोपी बनाया है उसके निर्दोष होने के बाद कहते हुए उसके परिजनो ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित परिवार ने कहा की घटना से पहले उनका बेटा उज्जैन दर्शन करने गया था जहा तबियत खराब होने पर उसने वहा के हॉस्पिटल में अपना इलाज भी करवाया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों के साथ मिलकर उन के बेटे को फर्जी तरीके से उक्त मामले में फसाया और मूढ़भेड़ किया। पीड़िता ने आगे बताया इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कराया जाय जिससे उसके साथ न्याय हो। आरोप रहा कि पुलिस द्वारा पूरे घर में तोड़फोड़ किया गया महिला से मारपीट की गई।