वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घटना के कुछ समय बाद ही फरार आरोपी ने रोहनिया थाना अंतर्गत आखिरी चौकी के देव नगर कॉलोनी सदलपुर में खुदकुशी कर ली।घटना भेलूपुर थाना के भदैनी की है। आरोपी का नाम राजेंद्र गुप्ता (45) है। उसने सोमवार देर रात वारदात की।
मंगलवार दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया- मृतकों की शिनाख्त राजेंद्र की पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15), बेटी गौरंगी (16) के तौर पर हुई है। राजेंद्र जिस मकान में रहता है उसमें करीब 20 किराएदार रहते हैं। लेकिन, किसी को भनक तक नहीं लगी।
पत्नी तरक्की में बाधा बन रही थी, इसलिए मार डाला
किराएदारों के मुताबिक, राजेंद्र आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। दूसरी शादी करने की बात करता था। उसे किसी ज्योतिषी ने बताया था कि आपकी तरक्की में पत्नी बाधा बन रही है। इसीलिए उसने पत्नी के साथ बच्चों को मार डाला।
राजेंद्र पत्नी और बच्चों के साथ इस घर में रहता था। बाकी परिवार अलग रहता है। वारदात की सूचना पर राजेंद्र की मां मौके पर पहुंची। काफी बुजुर्ग होने के चलते वह ठीक से न तो बोल पा रहीं और न चल-फिर पाती हैं। किराएदारों की सूचना पर इंस्पेक्टर भेलूपुर सहित कई थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस राजेंद्र के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।
पिता, भाई और गार्ड की हत्या कर चुका, इस समय पैरोल पर है
राजेंद्र गुप्ता का परिवार शुरू से ही व्यवसाय से जुड़ा रहा है। इसके पिता रिक्शा गैराज का काम करते थे। पिता और गार्ड के अलावा इसने भाई की भी हत्या की थी। भाई के मर्डर केस में कई साल जेल में रहा। उसके बाद पैरोल पर बाहर है। पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र इससे पहले अपने पिता की हत्या कर चुका है। हालांकि, कब की थी। वह यह जानकारी नहीं दे पाए।
वही पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद राजेंद्र गुप्ता ने आत्महत्या कर ली।