चित्रगुप्त पूजनोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

कायस्थ समाज ने रविवार को अपने आराध्य चित्रगुप्त महाराज का विधि विधान से पूजन किया समाज से जुड़े संगठनों ने हवन पूजन किया शांति पाठ किया गया अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी इकाई की ओर से शोभायात्रा निकाली गई।

जगतगंज से रामकटोरा लहुराबीर मलदहिया महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ चौराहा सरदार पटेल धर्मशाला होते हुए शोभायात्रा डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पर समाप्त हुई शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र पांच रथ पर श्री चित्रगुप्त ब्रह्मा जी शंकर पार्वती राधा कृष्ण एवं कायस्थ समाज के महापुरुषों की झांकी रही श्री चित्रगुप्त की आरती के बाद बंद बाजा ढोल और डमरू के साथ महिलाएं पुरुष बच्चे शोभायात्रा में शामिल रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post