सर्व वैश्य समाज समिति की ओर से नाटी इमली स्थित लोन में रविवार को दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। शुरुआत में लक्ष्मी गणेश के पूजन के बाद सभी ने दीप जलाए एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी भजन गायिका स्वती मिश्रा की प्रस्तुति कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रही उनके प्रसिद्ध राम भजन सुनकर सभी भक्त झूमने लगे।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन समाज में समरसता लाते हैं संस्था के अध्यक्ष और प्रमुख उद्यमी आर चौधरी ने कहा की वैश्य समाज देश हित वह समाज के उत्थान में काम करता है।
महामंत्री दीपक बजाज ने कहा कि यह दिवाली खास है क्योंकि 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में बने मंदिर में विराजे हैं कार्यक्रम के बाद लोगों को माता लक्ष्मी के भंडारे के प्रसाद स्वरूप सिक्का और धान का लव वितरित किया गया इसके बाद आतिशबाजी हुई इस दौरान उमाशंकर अग्रवाल अशोक गुप्ता देव कुमार राजू राजेश योगी सुजीत गुप्ता इत्यादि लोगों की प्रमुख रूप से उपस्थित रही।