लोक आस्था का महापर्व डाला छठ अब नजदीकी है । ऐसे में भगवान भोले की नगरी काशी में छठ महापर्व के उल्लास का आगाज होने लगा है गंगा घाटों से लेकर सरोवरों तालाबों पर तैयारी शुरू हो गई है घरों में भी छठ पूजन को लेकर तैयारी चल रही है।
बरेका के सूर्य सरोवर पर डाला छठ का महापर्व वृहद स्तर पर आयोजित होता है जहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती हैं और पूजन अर्चन करती है डाला छठ पर्व पर सूर्य सरोवर पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत तैयारी चल रही है सरोवर का पानी बदला जा रहा है विद्युत झालरों के माध्यम से सजावट चल रही है और साफ सफाई का भी कार्य जारी है। इस दौरान सरोवर के पास काफी संख्या में बेदी बना दी गई है।
Tags
Navratri