आज ही के दिन 2008 में मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार द्वारा गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया।तब से हर वर्ष उसी तिथि पर वाराणसी के कांग्रेस जनों ने माँ गंगा को निर्मल और स्वछ रखने का शीतला घाट पे माँ गंगा का पूजन अर्चन व दुग्धाअभिषेक कर संकल्प लिया !कार्यक्रम का सयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय,जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष रहे।
तीनो ने सयुक्त रूप से बताया कि,कांग्रेस पार्टी देश की परंपरा, धरोहरों की सच्ची हितैषी रही जब भी मौका आया उसे अपने कार्यो से साबित भी किया,जिसके अंतर्गत 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने माँ गंगा के निर्मलता व संरक्षण के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिया,जबकि वर्तमान की मोदी सरकार माँ गंगा के नाम पर लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही हैं व जनता के पैसे की बंदरबांट हो रहा हैं,फर्जी गंगा पुत्र द्वारा काशी के वास्तविक गंगा पुत्रो के सामने माँ गंगा में क्रूज चलवाकर उनके सामने जीविका का संकट पैदा करने के साथ साथ गंगा को प्रदूषित करने का ठेका अपने ब्यापारी मित्रो को देना सबसे बड़ा प्रमाण हैं,काशी में कुछ ही घण्टो बाद छठ पूजा का प्रारम्भ होना है लेकिन घाटो पर कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हैं,कार्यक्रम में प्रमोद वर्मा,डॉ राजेश गुप्ता, जितेन्द्र सेठ,मनोज दृवेदी, शक़ील जादूगर व अन्य लोग उपस्थित रहे