7 वार 9 त्योहार के शहर बनारस में कार्तिक पूर्णिमा को अन्नकूट का त्योहार मनाया गया. माता ब्रह्मचारिणी देवी के दरबार में इस खास दिन पर 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया है. इसके अलावा ब्रह्मेश्वर महादेव का भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया जो भक्तों के खासा आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए माता का दरबार खोल दिया गया.
ब्रह्मचारिणी देवी मंदिर के महंत राजेश्वर सागरकर ने बताया कि इस बार कच्चे-पक्के व्यंजनों से माँ का दरबार सजाया गया है।
मां ब्रह्मचारिणी देवी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव की ये परंपरा सदियों पुरानी है. इसमें अलग-अलग पकवान का भोग लगाया गया है. अलग-अलग तरह की मिठाइयों के अलावा बनारसी पान, दाल, चावल सहित 56 तरह के व्यंजन चढ़ाए गए हैं।
Tags
Trending